पुरुष चाहते हैं कि डेटिंग की पहल महिला ही करें पर क्यों
किसी भी रिश्ते में अगर महिलाएं पहल करती हैं, तो पुरुषों को यह बात पसंद आती है. एक डेटिंग एप के सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है. ‘ट्रली मैडली’ ने 18-30 की उम्र के 4,550 पुरुषों और 2,450 महिलाओं को लेकर यह सर्वेक्षण किया था.
सर्वेक्षण के प्रतिभागी पुरुषों में से 62 प्रतिशत ने स्वीकार किया कि डेटिंग में उन्होंने पहल की थी.
वहीं, 88 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि जब महिलाएं पहल करती हैं तो उन्हें यह बेहद पसंद आता है.
डेटिंग पर जाने पर बिल देने के मामले में 52 प्रतिशत महिलाएं डच नियमों को सही मानती हैं, जबकि 45 प्रतिशत महिलाएं मानती हैं कि कम से कम पहली डेट पर पुरुष को बिल देना चाहिए.
परिधानों के मामले में 91 प्रतिशत महिलाएं पुरुष को डेटिंग पर सफेद टीशर्ट और नीली जीन्स में देखना पसंद करती हैं. पुरुष भी इसी परिधान को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
टैटू के मामले में 83 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन्हें टैटू वाले पुरुष पसंद आते हैं, वहीं 89 प्रतिशत पुरुषों ने ऐसी महिलाओं को पसंद किया जिन्होंने टैटू बनवाया हुआ था.
सर्वेक्षण में शामिल 58 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वे डेटिंग पर जाने से पहले सोशल मीडिया पर अपने पुरुष मित्र की पोस्ट देखती हैं. वहीं 51 प्रतिशत पुरुषों ने यह स्वीकार किया.
सर्वेक्षण में एक और बात प्रमुखता से सामने आई कि सांसों की दुर्गंध से पुरुष और महिलाएं दोनों समान रूप से दूर रहते हैं.