नवाबी शौक हैं दीपिका के

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

हीरे को महिलाओं का सबसे अच्छा दोस्त बताया जाता है, लेकिन जहां तक दीपिका पादुकोण का सवाल है, सोना उनका पसंदीदा है. अभिनेत्री का कहना है कि ‘पारंपरिक रूप से और सांस्कृतिक रूप से सोने बेहद खास हैं.

दीपिका सोने की इतनी शौकीन हैं कि 2013 में एक खास पार्टी में उन्होंने एक पूरी सुनहरी पोशाक पहनी थी. अभिनेत्री को सोने के काम से सजी साडिय़ां पहनना भी पसंद है.

दीपिका ने एक बयान में कहा, ‘‘पारंपरिक रूप से और सांस्कृतिक रूप से सोने बेहद खास है. यह उत्सवी है और सकारात्मकता और संपन्नता का प्रतीक है.’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘जब भी कोई समारोह या उत्सव होता है, मुझे ऐसे उपहार देना अच्छा लगता है, जिनमें कुछ सुनहरा हो, भले ही वह उपहार लपेटने के लिए कोई सुनहरी रंग का रिबन ही क्यों न हो.’’

loading...