देवर-भाभी के अवैध संबंध का खामियाजा

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

भाभी के प्यार के नशे में एक देवर ने बड़े पिता समेत परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया. पश्चिम बंगाल के पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले के महिलाषादल थाना क्षेत्र के कालिकाकुण्डू गांव में रहने वाला आरोपी युवक जगन्नाथ कुइला घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है.

अवैध संबंध रखने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में महिला ने अवैध संबंधों की बात स्वीकार की है. महिला ने बताया कि जगन्नाथ ने ही उसके सास-ससुर, देवर और मामी की हत्या की है.


सूत्रों के मुताबिक जगन्नाथ के चेचेरी भाभी (बड़े पिताजी के बेटे की पत्नी) के साथ अवैध प्रेम संबंध था. इसका पता उसके बड़े पिताजी रामप्रसाद को चल गया था. रविवार सुबह जगन्नाथ उनके घर जाकर भाभी के साथ बातचीत कर रहा था, तब रामप्रसाद ने जगन्नाथ डांट निकालकर घर से निकाल दिया. इससे जगन्नाथ भड़क उठा.

धारदार हथियार से एक के बाद एक वार कर रामप्रसाद को मार डाला. रामप्रसाद को बचाने आई उनकी पत्नी निहारी बाला और छोटे पुत्र अरूण तथा रिश्तेदार कल्पना को भी मार डाला. घटना के बाद वह वहां से भाग निकला. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

loading...