अब आया है एक नया और बेहतरीन कंडोम जिसका नाम “इलेक्ट्रिक एल” है. एल एक मछली होती है जिसका आकार सांप जैसा होता है और वो दिखने में बहुत खतरनाक होती है. इसके निर्माताओं का दावा है कि ये कंडोम भरपूर आनंद देगा. ये कंडोम इलेक्ट्रॉड्स से बनाया गया है. ये कंडोम सेक्स के दौरान इलेक्ट्रिक के जरिए उत्तेजना का संचार करता है इससे अपको पुराने कंडोम के साथ जिन सुखों से वंचित रह जाना पडता था वैसा अब नहीं होगा.
जार्जिया के दो टेक्नोलॉजी शोधकर्ता ने इस कंडोम का नमूना बनाया है जिसमें इलेक्ट्रॉडस लगे हैं जिसे पॉवर के लिए एक मशीन से जोडा गया है. शोधकर्ताओं ने इलेक्ट्रिक एल की दो किस्में विकसित की है. इसमें एक तो इलेक्ट्रॉड्स से बनी है और दूसरी में कंडक्टिव शॉक का इस्तेमाल किया गया है. इलेक्ट्रिक एल कंडोम का आविष्कार गेट्स फॉउंडेशन के एक प्रयास का नतीजा है जिसका लक्ष्य सेक्स के आनंद को बढाकर एचआईवी और एसटीडी के खतरे को कम करना है.