महिलाओं के ब्रेस्ट दबाते हुए याद रखें ये बातें


  • Tweet
  • Share

सेक्स सिर्फ पेनिट्रेशन ही नहीं है, बल्कि उससे बहुत ज्यादा शामिल होता है इसमें. फोरप्ले से लेकर ऑर्गेज्म तक, सेक्स की अलग-अलग स्टेज होती है जिसपर आपको बारी-बारी से जाना चाहिए. एक अच्छे एक्सपीरियेंस के लिए हर स्टेज पर आपकी परफॉर्मेंस मायने रखती है. सेक्स के दौरान एक ऐसी एक्टिविटी होती है जो पुरूषों और महिलाओं दोनों को अराउज़ करती है.

 चित्र स्रोत – Getty Images

चित्र स्रोत – Getty Images

जब पुरूष पार्टनर महिला की ब्रेस्ट दबाता है, उससे छेड़छाड़ करता है तो दोनों को ही आगे बढ़ने और खुलने का जोश आ जाता है. लेकिन कभी-कभी पुरूष पार्टनर की ज्यादा एक्साइटमेंट से महिलाओं को दर्द या परेशानी भी हो सकती है. अगर आप चाहते हैं कि ये एक्सपीरियेंस महिलाओं के लिए भी ख़ास हो, तो इन टिप्स को अपनाएं.

READ  थकावट होने पर ट्राई करें ये खास और आसान कामसूत्र सेक्स पोजिशन

टिप्स

  • निपल्लस को दबाते या स्ट्रोक करते हुए काफी सावधानी बरतें, क्योंकि ये महिलाओं के शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होता है.
  • ब्रेस्ट पर बहुत दबाव न डालें या उन्हें बहुत जोर से न दबाएं, इससे महिलाओं को दर्द हो सकता है.
  • ब्रेस्ट को एकदम से अपने मज़बूत हाथों से भींचे नहीं, हल्के से उंगलियों से उन्हें छुएं और सर्कुलर मोशन में मूव करें.
READ  संभोग/सेक्स की शक्ति को बढ़ाने के प्राकृतिक उपाय

ध्यान रखें, सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर का रिएक्शन देखते रहें. उसे जो अच्छा लग रहा हो, वही करें और इस तरह आगे बढें. इससे आप दोनों का एक्सपीरियेंस बहुत अच्छा होगा.

यह सामग्री 18 + साल के लिए उपयुक्त है. इसके अभिभावक के मार्गदर्शन की सलाह जरूरी है.अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो इस पेज पर न आएं.

loading...

Loading...
READ  अनुष्का शर्मा को डिनर डेट पर ले गए विराट कोहली, देखिए तस्वीरें