इस व्यक्ति के बाल हैं 62 फीट के, धोने में लगते हैं तीन घंटे

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

दूर से देखने पर ऐसा लग सकता है कि सवजीभाई रथवा अपने हाथ पर मोटी रस्सी लेकर जा रहे हैं. लेकिन पास से देखने पर हर कोई हैरान रह जाए कि यह रस्सी नहीं बल्कि उनके बाल हैं. 60 वर्षीय रथवा के बालों की लंबाई 62 फीट है.यह भी पढ़ें – 100 बच्चे पैदा करने के लिए चौथी बीवी की तलाश में हैं.

रथवा को अपने इन बालों की खास देखभाल करनी पड़ती है. इसके लिए वे कुछ व्यंजन खाने से परहेज रखते हैं. वहीं हर दूसरे दिन अपने बाल धोते हैं. उन्हें अपने बालों को धोने में तीन घंटे का समय लगता है. अपने इतने लंबे बालों को वे अपने हाथ में रस्सी की तरह लपेट कर पकड़े रहते हैं.

वे अपने बालों की ही पगड़ी बनाकर भी पहन लेते हैं. अपने बालों की देखभाल के लिए वे केवल शाखाहारी और घर का बना हुआ खाना ही खाते हैं और तीखे खाने से परहेज करते हैं. रथवा बताते हैं जब मैं कहीं बाहर जाता हूं तो केवल फल ही खाता हूं.

 लेकिन पैर सिर्फ दोबाल धोने के बाद रथवा अपने बालों को सुखाने खेतों में जाते हैं. उनके पोते-पोतियां उनके बालों को धूप में सुखाते हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे विश्व में सबसे लंबे बालों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. रथवा कहते हैं कि मैं इसके लिए आवेदन करना चाहता हूं लेकिन इसकी प्रकिया पूरी करने के लिए मुझे मदद चाहिए.

एक लोकल एनजीओ ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है

 

loading...