वैसे तो किसी भी सेक्स-सेशन को कम नहीं समझा जा सकता, लेकिन सेक्स है ही ऐसा, कि इसे आप जितना करेगें, उतना ही सीखने को मिलेगा और हर बार के बाद आपको थोड़ा परफेक्शन ही मिलता चला जाएगा. इस स्लाइड शो के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं सेक्स के अहम तथ्य जिन्हें आप तभी महसूस कर पाएंगें जब सेक्स लाइफ आपके रूटीन का एक अहम हिस्सा हो.
सेक्स का खुलकर मजा लें
◄ Back
Next ►
Picture 1 of 6
अगर आपने सेक्सक के दौरान कुछ फुहड़ कर लिया है तो भी उसका खुलकर मजा लें. सेक्स वो रोमांटिंक वक्त..जब आप दोनों एक दूसरे में खोए रहते हैं. लेकिन कई बार इस दौरान कुछ ऊट-पटांग भी हो सकता है. तो ऐसे में उसपर शर्मिंदा होने के बजाय उस पर हंसना और उसका मजा लेना ज्यादा अच्छा रहता है. ऐसा करने से आपका वो पल यादगार बन जाता है.
Image Source : Getty
loading...
Loading...