Loading...

योनि संकुचन है और सेक्स के दौरान बहुत दर्द होता है, क्या करूं?

  • Tweet
  • Share

योनि संकुचन भारतीय महिलाओं के एक बीच एक बहुत ही आम यौन समस्या है. यकीनन केवल आप ही इस समस्या का शिकार नहीं हैं. आपकी समस्या का इलाज करने के लिए सबसे पहले आपसे इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किए जाने की जरूरत है. आपको बता दें कि योनि संकुचन पर काबू पाने में थोड़ा समय लगता है और इसके लिए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना बहुत ज़रूरी होता है.

loading...

आपके लिए बेहतर यही है कि आप इस संबंध में किसी अच्छे और योग्य सेक्सोलोजिस्ट या थेरेपिस्ट से सलाह लें. वही आपकी समस्या को दूर करने के लिए सही सलाह और निर्देश दे सकता है. पढ़ें- जानिये क्यों होता है सेक्स के दौरान आपके योनि में दर्द

योनि संकुचन क्या है

यौन रोग के सबसे आम प्रकार में से योनि संकुचन भी एक है. योनि संकुचन सेक्स संबंध के दौरान योनि का इतना ज्यादा संकुचित या तंग होने की वो अवस्था है, जब संभोग या तो हो ही नही पाता या फिर होता है, तो अत्यधिक दर्द युक्त होता है. दरअसल इसमें योनि की अंत की मांसपेशियों में एक अनैच्छिक ऐंठन पैदा हो जाती है, जिस वजह से संभोग दर्दनाक होता है.

 इस समस्या से पीड़ित महिला इसे उस समय कंट्रोल नहीं कर पाती, जब मांसपेशियों में तेज़ ऐंठन हो जाती है. ये स्थिति तब पैदा होती है, जब जब महिला सेक्स संबंध बनाती है या उसकी चिकित्सा जांच हो रही होती है. ये ऐंठन इतनी मजबूत होती है कि योनि में कुछ भी नहीं जा सकता है. मांसपेशियों की ऐंठन का क्या कारण है इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना अभी संभव नहीं है.

loading...