Loading...

निम्बू पानी एक औषधि! फायदे ही फायदे

  • Tweet
  • Share

गर्मियों में लोगों के लिए निम्बू पानी एक औषधि है, जिसे हर व्यक्ति पीना पसंद करता है. वैसे निम्बू पानी डिहाइड्रेशन पेशेंट वालों के लिए एक रामबाण माना जाता हैै.बेहतर रहेगा कि आप गर्मियों में निम्बू पानी का सेवन करते रहिये.इसके अलावा निम्बू पानी अन्य रोगों से भी आपको बचाता है. निम्बू पानी लड़कियों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे चेहरे के मुँहासे कम होते है और मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते है.

loading...

निम्बू पानी भूख न लगने की समस्या को खत्म करता है.जिन लोगों को स्टोन सम्बंधित दिक्कतें होती है, उन्हें निम्बू पानी का सेवन करना चाहिए. निम्बू में प्राकृतिक साइट्रेट होता है , जो स्टोन को तोड़ देता है और उसे बनने से रोकता है.निम्बू पानी इम्म्युन सिस्टम को सही रखता है .

loading...