निकाल ली मां और दादी की आंखे क्योंकि शैतान ने दिया था आदेश

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

मेक्सिको में एक 18 साल के युवक द्वारा खुद की मां और दादी के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक ने दोनों को मारने के बाद उनकी आंखे निकाल ली. युवक का कहना है कि उसको ऐसा करने के लिए शैतान ने कहा था. घटना उत्तर पूर्वी मेक्सिको के तमाउलीपास के रियो ब्रेवो शहर की है. डेली मेल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक का नाम है जीसस गुआदालुपे मेड्रानो अल्वारादो. युवक पर आरोप है कि उसने अपनी मां अमालिया पालोमेयरर्स के शरीर और चेहरे पर करीब 44 बार चाकू से हमला किया. जब युवक के पिता मेड्रानो गुटीर्रेज जब घर पहुंचे तो कमरे का नजारा देखकर उनकी रूह कांप गई. उनका बेटाअपनी मां के चेहरे से आंखे निकाल रहा था. वहीं कमरे में व्हील चेयर पर आरोपी की दादी भी मृत पडी थी. उसवे भी चाकू से हमला कर मारा गया था. उसकी दादी की आंखे और कान दोनों गायब थे. जब युवक ने अपने पिता को कमरे में देखा तो उसने चाकू से अपने पिता पर भी हमला कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने युवक से हत्या करने का कारण पूछा तो उसने पुलिस को बताया कि उसके गॉडफादर ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था. पुलिस ने जब युवक से उसके गॉडफादर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका गॉडफादर शैतान है और उसी ने युवक से उसकी दादी और मां की आंखे निकालने को कहा था. युवक विक्षिप्त बताया जा रहा है.

loading...