पत्नि ने अपनी आँखों के सामने अपने ही पति से कराया दूसरी महिला का रेप

  • Tweet
  • Share

पुणे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 28 साल की एक तलाकशुदा टीचर ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाते हुए चौंकाने वाला मामला में उसने आरोपी की पत्नी को इसमें शामिल होने की बात कही है. पूर्व बॉयफ्रेंड ने महिला टीचर के साथ दुष्कर्म किया और उसकी पत्नी क्लिपिंग बना रही थी.
मामला सामने आने के बाद हडकंप मच गया है. खबर के मुताबिक, महिला के पूर्व प्रेमी ने शादीशुदा होने के बावजूद प्यार का नाटक किया. यहीं नहीं उसने महिला के साथ जबरन घर में घुसकर रेप किया. इस घटना में आरोपी की पत्नी भी शामिल थी. उसके हाथ में बंदूक थी और उसने रेप की पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉड कर एमएमएस बना डाला.


महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, महिला मूल रूप से धुले जिले की रहने वाली है. वह तलाकशुदा है और 11 साल का उसका एक बेटा भी है. वह पुणे में रह रही है. दोनों की मुलाकात धुले में हुई थी. मुलाकाल के बाद दोनों दोस्त बन गए और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

पूर्व प्रेमी ने शादी का झांसा दिया और इस दौरान दोनों ने कई बार सेक्स किए. जब उसे पता चला कि मनोज शादीशुदा है तो उसने संबंध तोड लिए. पुलिस के मुताबिक, 5 मई 2013 को मनोज एक महिला के साथ उसके घर पहुंचा. उसने उस महिला को अपनी पत्नी बताया. उसकी पत्नी बंदूक लिए हुई थी और उसने अपने पति को कहा कि वह उसके सामने ही महिला की इज्जत लूटे.पीडिता ने आरोप लगाए हैं कि इस दौरान उसके शरीर को कई जगहों पर सिगरेट दागा गया. यहीं नहीं रेप करने की पूरी घटना को आरोपी की पत्नी ने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हुए उसका एमएमएस बना लिया.

loading...
loading...

More from azabgazab.in