अमेरिकी वेबसाइट ने दावा किया है कि महिलाओं संग नग्न सोते थे महात्मा गांधी
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्हें पूरा देश व कई अन्य देशों के लोग अहिंसा के पुजारी एवं आध्यात्मी गुरु के रूप में पूजते हैं, उनके बारे में एक वेबसाइट ने यह दावा किया है कि वो नग्न महिलाओं के साथ नहाते थे और सोते थे. यह दावा किया है अमेरिका की वेबसाइट http://www.cracked.com/ ने. अमेरिका की एक वेबसाइट ने महात्मा गांधी, बेंजामिन फ्रैंकलिन, विंस्टन चर्चिल और चार्ली चैपलिन सहित छह महान लोगों को विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति बताया है. वेबसाइट ने इन महान लोगों के सकारात्मक पक्ष को बताने के साथ ही साथ उनके व्यक्तिगत जीवन के कुछ काले अध्यायों को भी पेश किया है. वेबसाइट का दावा है कि उसने सभी महापुरुषों के बारे में पड़ताल करने के बाद ये तथ्य खोजे हैं. वेबसाइट ने अपने लेख की हेडिंग ‘विकृत मानसिकता वाले छह प्रसिद्ध प्रतिभाशाली व्यक्ति’ दी है. इस लेख में सबसे चौकाने वाली बात महात्मा गांधी के बारे में लिखे गये तथ्य हैं.