शरण लेकर बनाया जबरन यौन संबंध
शरणार्थी संकट से जूझ रहा जर्मनी अब एक नई मुसीबत का सामना कर रहा है. आईएस से बचकर आए शरणार्थी जर्मन महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रवासियों की सोच महिलाओं के प्रति बहुत की विकृत है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब जर्मनी के डोर्टमंड में एक शरणार्थी ने एक महिला से यह कहते हुए यौन शोषण किया कि ‘जर्मन महिलाएं सिर्फ यौन संबंध बनाने के लिए होती हैं.’ इस घटना का वीडियो सामने आया है.
जर्मनी की एक समाचार वेबसाइट के मुताबिक, पीड़ित 25 वर्षीय महिला जब रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रही थी तब एक शरणार्थी ने उसे रोका और यौन संबंध बनाने के लिए पैसे ऑफर किए. जब महिला ने इंकार कर दिया तो उस शरणार्थी ने महिला से जबरन दुष्कर्म किया. महिला किसी तरह वहां से भागी और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस आरोपी की तलाश में है. महिला के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि वो हाल ही में शहर में आया है और उसे कहा गया है कि जर्मन महिलाएं केवल सेक्स के लिए होती हैं