Loading...

सलमान विवाद:कुछ आये बचाव में तो कुछ ने किया विरोध

  • Tweet
  • Share

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने ‘रेप’ वाले बयान को लेकर विवादों में हैं. उनके इस बयान के बाद कोई उनके बचाव में उतर आया है तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है. हम आपको बता रहे हैं कि इस विवाद कौन सलमान के साथ है और किसने उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत की है.

हर तरफ काफी आलोचना झेलने के बाद अब उन्हें कूछ राहत मिलती दिख रही है. पिता सलीम खान ने इसके लिए माफी मांग ली है तो वहीं भाई अरबाज खान ने भी उनका बचाव करते कहा है कि इस बयान के पीछे सलमान की गलत मंशा नहीं थी.

loading...

अरबाज ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कभी-कभी हम कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो सुनने वालों को बेहद नागवार गुजरता है पर यहां कही गई बात के पीछे के इरादों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. मैं यहां आशवस्त हूं कि सलमान का इरादा गलत नहीं था. सलमान के मन में महिलाओं के प्रति बहुत सम्मान है, इसमें कोई शक नहीं है.’

इस सवाल पर कि सलमान माफी मागेगें या नहीं? अरबाज ने कहा, ‘सलमान को इस बात का एहसास था कि उन्हें इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था पर माफी मागनें का फैसला उनका अपना होगा. और मेरा ये उनके विवेक पर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि ये सही नहीं होगा कि मैं कहूं कि उन्हें माफी मांगनी ही चाहिए.’

हाल ही में सलमान को अपने उस बयान पर मुश्किलों का सामना करना पडा है जिसमें उन्होनें अपनी ‘सुल्तान’ फिल्म की थकान भरी शूटिंग की तूलना ‘बलात्कार पीड़ित’ महिला के साथ की थी. इस बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया जिसमे सात दिन के अंदर सलमान को अपने शब्दों के लिए माफी मागनें की बात कही गयी है.

जाने माने निर्माता निर्दशक अनुराग कश्यप ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे सलमान की ‘सोच की कमी’ और ‘मूर्खता’ बताया है फेमस बॉलीवु़ड सिंगर सोना महापात्रा के बाद बुधवार शाम अभिनेत्री कंगना राणावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. अभिनेत्री कंगना ने इस बयान को “हॉरिबल” और “इनसेंसिटिव” करार दिया है.

READ  ये वो कातिल हसीनायें हैं जिन्होंने अपना बम दिखाया

सुल्तान फिल्म के डॉयरेक्टर अली अब्बास जफर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यु में कहा है, ‘मंगलवार की सुबह मेरी फोन कॉल्स और मैसेज के साथ हुई. पुरे विवाद को समझने के लिए मैनें टीवी देखा. अगर आप उस प्रेस क्रांफेस में मौजूद होते तो आपको ये पता होता कि ऐसा कहने के पीछे सलमान की नीयत गलत नहीं थी. हम ऐसे विवादों को तुल देने से रोक नहीं सकते लेकिन सोशल मीडिया के बढते दखल के इस दौर में यह ध्यान रखने की जरूरत है कि कहे गए शब्दों के पीछे की सोच क्या है.’

सलमान के बचाव में उतरने वालों में अगला नाम डॉयरेक्टर सुभाष घई का है. अपने ट्वीट में उन्होनें कहा कि ‘सलमान एक बच्चा है और एक बात के लिेए मैं कन्फर्म हूँ कि सलमान के दिल में महिलाओं के लिए हमेशा से सम्मान रहा है. सलमान ने सिर्फ अपने दर्द और थकान को जाहिर करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया होगा.’

loading...