भारत में भी बढ़ा सेक्स टॉयज खरीदने और उन्हें यूज करने का क्रेज
सेक्स टॉयज” जिसका इस्तेमाल कर महिलाएं अपनी सेक्स इच्छाओं की पूर्ती करती हैं. भारत में इन सेक्स टॉयज की मांग आजकल काफी बढ रही हैं. हालांकि भारत में “सेक्स टॉयज” आसानी से नहीं मिल पाते क्योंकि भारत में सेक्स से जुड़े ऎसे सामानों की बिक्री की अनुमति नहीं है और ना ही कोई भारत में सेक्स टॉयज बनाने की कंपनी हैं लेकिन फिर से इनकी मांग काफी तेजी से बढ रही है.
हाल ही में एक सर्वे में सामने आया है कि भारत में करीब 13 फीसद महिलाएं सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करती हैं. गौरतलब है कि कोई भी भारतीय कंपनी ऎसे सामान नहीं बना रही है, बल्की यह सारा सामान विदेशों से आयात होता है. भारत में सबसे ज्यादा सेक्स टॉयज चीन से मंगाए जाते हैं. इसकी सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीददारी होती हैं. वैसे भारत में सेक्स क्षमता बढाने और सेक्स लाइफ को अच्छी बनाने के दावे करने वाली देसी जडी-बूटियों की दुकानों की संख्या भी कम नहीं है. सेक्स खिलौने की बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर दो साल की सजा और दो हजार रूपए तक जुर्माना हो सकता है.
कंडोम बनाने वाली एक कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 13 महिलाएं आर्गेनिक सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि चिकित्सा से जुड़े लोग इसके इस्तेमाल को गलत नहीं ठहराते हैं उनका कहना है कि लोग घरेलू चीजों को अप्राकृतिक इस्तेमाल करते हैं जो कि काफी खतरनाक हो सकता है. मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक सेक्स में असंतुष्टि की वजह से होने वाले तनाव को कम करने में सैक्स टॉयज कारगर साबित हो सकते हैं. इनका इस्तेमाल करने में यूवा पीढ़ी भी पीछे नहीं है.
एक मार्केट रिसर्च के मुताबिक भारतीय सेक्स खिलौना बाजार 35 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. साथ ही बताया गया है कि भारत में सेक्स से जुडे सामानों का कारोबार फिलहाल 1200-1500 करोड़ रूपए का है जो कि 2016 तक 2450 करोड़ और 2020 तक 8700 करोड़ रूपए का हो जाएगा. वही पूरे विश्व में यह सेक्स खिलौनों का कारोबार लगभग 15 करोड़ डॉलर का है जो कि 30 फीसद की दर से बढ़ रहा है. इसमें कई बड़ी कंपनियों ने रूचि दिखाई है. अब कं पनियां अपने नए-नए उत्पाद बाजार में उतार रही हैं.
भारत में सेक्स खिलौनों और सेक्स से जुड़ी दूसरी चीजों को खुलेआम खरीदने और बेचने को अपराध ठहराया गया है. इसके बावजूद भी भारत में गैर कानूनी रूप से सैक्स खिलौने बेचे जा रहे हैं. इसी वजह से लोगों को सेक्स खिलौने आसानी से नहीं मिलते. हालही एक कंपनी द्वारा एक मार्केट सर्वे करवाया गया था जिसमें सामने निकलकर आया है कि सेक्स खिलौन, सेक्स से जुड़े उपकरण और ऎसे ही दूसरे सामनों की बहुत ज्यादा मांग है. सेक्स से जुड़े सामान देश के बड़े शहरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल और बिक्री भी सबसे ज्यादा होती है.
प्यूर, प्रीमियम बॉडीवियर, शुंगा, एलेगेंट मोमेंट्स और मेल बेसिक्स,वाइब्रेटर, डिल्डो और फेटिश क्लॉथ्स की बिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती है. महिलाएं लोशन, एरोटिक लॉन्जिरी और लुब्रीकेंट्स बहुत ज्यादा करती हैं. यूवा पीढ़ी में “किस” को मजेदार बनाने वाली लिप-बाम, एडिबल इनर वियर और फन अंडरवियर काफी लोकप्रिय है. इनके अलावा पॉर्न फिल्में, उत्तेजक स्प्रे, उत्तेजक दवाइयां और उत्तेेजक चिंगम की मांग भी काफी बढ़ रही है.