सलमान विवाद में कूदने पर इन्हें मिली रेप की धमकी
पिछले मंगलवार को सलमान खान के बयान की तीखी और सीधी आलोचना करने वाली सिंगर सोना महापात्र को अब सोशल मीडिया पर बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं, उन्हें नग्न तस्वीरें भेजी जा रही हैं. इस बात का खुलासा खुद सोना महापात्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में किया है.
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के रेप्ड बयान की आलोचना करने वाली सिंगर सोना महापात्रा ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर सलमान खान की आलोचना करने के बाद उन्हें बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं.
सोना महापात्रा ने गुरुवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि पिछले 48 घंटों से मुझे लगतार धमकियां मिल रही हैं. इनमें 1000 से ज्यादा दुष्कर्म की धमकियां हैं. मुझे नंगी फोटो भेजी जा रही हैं, जो बताती हैं कि हमारे समाज में जहर किस कदर घुला हुआ है.
loading...