1
एक चैरिटी फुटबॉल मैच के दौरान विराट कोहली को चोट लग गई. चोट के बाद विराट कोहली के आंसू निकल आए. क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स के बीच हुए इस मैच के दौरान युवराज सिंह भी चोटिल हुए. उन्हें तो मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा. हालांकि दोनों को किसी गहरी चोट की खबर नहीं है. मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा. इस मैच को अभिषेक बच्चन के प्लेइंग फॉर ह्यूमेनिटी और विराट कोहली फाउंडेशन ने ऑर्गनाइज किया था. किसने कब लगाए गोल…
– शनिवार रात मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए मैच में अभिषेक बच्चन की ‘ऑल स्टार्स टीम’ और विराट कोहली की ‘ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब’ टीम आमने-सामने थी.
– अभिषेक की टीम के लिए डायरेक्टर सुजीत सरकार ने 9वें मिनट और रणबीर कपूर के ट्रेनर एंटोनियो पेकोरा ने 37वें मिनट में गोल लगाया.
– वहीं, विराट की टीम के लिए युवराज सिंह और केएल राहुल ने गोल लगाया. मैच में अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी सहित कई सेलेब भी नजर आए.