दुनिया में बहुत सारी अजीबो गरीब चीजे होते हैं. अजीबो गरीब परंपराएं होते है जिनके बारे में आप जानकर अपने दातों टेल उंगलियां दबा लेंगे. आज हम आपको ऐसे कुछ रस्म और परंपराओं के बारे में बताने जा रहें है जिनके बारे में ना आपने कभी पढ़ा होगा और नहीं सुना होगा.
ईरान: यहां शादी से पहले अगर आप किसी लड़की के साथ पति पत्नी के जैसे रहना चाहते हैं. तो यहां केवल इसके लिए आपके पास पैसे होने चाहिए. वह शख्स महिला को अपनी बीवी कुछ दिनों के लिए बना कर रख सकता है. इस परंपरा के लिए कोई बुरा नहीं मानता.
नाइजीरिया:नाइजीरिया में रहने वाले वूदाबे प्रजाति में हर साल एक अजीब परंपरा निभाई जाती है. इस प्रजाति में एक मेला लगता है जहां सभी पुरुष और महिलाएं सजधज के आते हैं. उस दौरान कोई भी पुरुष किसी की भी पत्नी को लेकर अपने साथ एक दिन के लिए भाग जाता है. इससे किसी को कोई तकलीफ नहीं होती है.
नेपाल और भारत में कुछ जगह है जहां एक ही महिला से सभी भाई शादी करते है. ऐसा करने के पीछे 2 कारण कहे जाते है. पहला की जो जमीन है उसका बटवारा कभी ना हो और दूसरा कारण लड़कियों की कमी भी माना जाता है.
न्यू गिनी: न्यू गिनी में दुनिया की एक ऐसी प्रजाति रहती है. जहां 6 साल की उम्र से ही लड़के लडकिया संबंध बनाने लगते है. यहां संबंध कोई भी किसी से भी बना सकता है. किसी प्रकार का कोई रोकटोक नहीं किया जाता अगर कोई एक को छोड़ दूसरे के साथ संबंध बनाना चाहे तो. इस अजीबो गरीब प्रजाति का नाम पापुआ है.