मुस्कुराइये क्योंकि स्पेन की ‘टैल्गो’ ट्रेन अब भारत में चलेगी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

1

◄ Back
Picture 1 of 13

स्पेन की हाई स्पीड ट्रेन टैल्गो अब भारत में आ रही है. मोदी सरकार विदेशी ट्रेनों की स्पीड से बुहत प्रभावित रहती है और इसलिए बुलेट ट्रेन पर पहले करार किया और अब लेकर आई है टैल्गो ट्रेन. टैल्गो ट्रेन स्पेन से समुद्र के रास्ते महीने भर का सफ़र कर मुंबई पहुंची और वहां से फिर बरेली. इस ट्रेन की खासियत हाई स्पीड नहीं, बल्कि एवरेज स्पीड है. टैल्गो की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा ही है. आप सोच रहे होंगे कि इस रफ्तार की ट्रेने तो हमारे पास पहले से ही मौजूद हैं. लेकिन आपको बता दें कि टैल्गो की खासियत जानकर हैरान हो जाएंगे.

loading...

More from azabgazab.in