बेहतर सेक्स चाहती हैं तो करें ऐसे मर्दों से सेक्स
3
Next ►
Picture 3 of 4
अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, शिकार पर जीवन व्यतीत करने वाले युग में संभव है कि महिलाएं सेक्स के लिए ऐसी क्षमता वाले पुरुषों का चयन करती रही हों, क्योंकि ज्यादा मात्रा में भोजन प्राप्त करने के लिए शिकार पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए उनका बिना थके लंबी दूरी तक पीछा करना होता है, जो बेहद थका देने वाला होता है. गर्भावस्था के दौरान सेक्स हार्मोन ‘टेस्टोरॉन’ की मात्रा जिन शिशुओं में अधिक पाई जाती है, वे बड़े होकर अधिक यौन क्षमता वाले पुरुष बनते हैं और उनमें स्पर्म की मात्रा भी अधिक होती है, साथ ही उनके हृदय की कार्यक्षमता भी बेहतर होती है.
loading...