Loading...

Tinder पर अपना नंबर देने से पहले इन 7 बातों का रखें ध्यान

  • Tweet
  • Share

टिंडर एप्प इन दिनों युवाओं में खूब मशहूर है. लेकिन सवाल ये है कि क्या टिंडर पर फोन नंबर देना सही है? वास्तव में इस पर नंबर देने के बाद आप दोबारा बैक आउट नहीं कर सकते हैं. खैर टिंडर पर अपना नंबर शेयर करने से पहले आपको इन बातों को जान लेना बहुत ज़रूरी है.


चित्र स्रोत – Shutterstock

पहले उसे जान लें

loading...

जिसे आप नहीं जानते हैं उसे चैट पर एक या दो मैसेज के बाद ही अपना नंबर न दें. दरअसल यहां सब अपनी अच्छी वाली इमेज अपलोड करते हैं.आपको ये नहीं पता होता है कि आप जिससे बात कर रहे हैं, वास्तव में वो कैसा है.

छानबीन भी है ज़रूरी

आप टिंडर पर जिससे बात कर रहे हैं, पहले उसके बारे में अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें. इसके लिए उसकी फेसबुक और इन्स्टाग्राम प्रोफाइल जांच लें. इससे आपको कम से कम ये तो पता चल जायेगा कि कहीं वो व्यक्ति कातिल या मनोरोगी तो नहीं है. ये देख लें कि ट्विटर पर उसे किस तरह के लोग फॉलो करते हैं.

बीआईओएस को भी समझें

उसने अपनी प्रोफाइल में जो अपने बारे में जो जानकारी दी है वो सही है भी या नहीं. आँख बंद करके उसके पीछे भागने से बेहतर है उसके लिखी हुई बातों पर गौर किया जाए. दरअसल इस एप्प पर बहुत तरह के लोग होते हैं जिन्हें आप चैट के माध्यम से जान सकते हैं.

सावधान रहे

अगर कोई आपसे नंबर लेने की जिद्द कर रहा है, तो ऐसे लोगों से सावधान रहे. बेहतर है कि आप ऐसे लोगों से किनारा कर लें. ऐसे लोग बाद में आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.

ये भी जांच लें

अगर कोई व्यक्ति आप में दिलचस्पी रखता है और वो नंबर देने से पहले नहीं कहता है या कहती है तो उसकी जांच करें. वास्तविकता ये भी हो सकती है कि वो आप में दिलचस्पी ही ना रखता हो. कुछ लोग जानबूझकर मीठा बनने की कोशिश करते हैं.

ये बात भी है ज़रूरी

वास्तव में टिंडर जैसे एप्प पर कोई नया रिश्ता बनाना अपने आप में एक बोझिल स्थिति है. जब आप उसे जानते ही नहीं तो उसे अपना पर्सनल नंबर देने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. हो सकता है कुछ दिनों बाद वो आपका नंबर किसी और को भी दे दे.

loading...