ब्रेस्ट से मसाज करती हैं ये

  • Tweet
  • Share

अभी तक आपने खूब मसाज पार्लर देंगे होंगे और मसाज भी करवाई होगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि ब्रेस्ट मसाज भी होती है. ये सुनकर आपको जोर का झटका लगा होगा लेकिन झटका लगे तो लगे ये तो सच है. लेकिन काम न मिलने पर मजबूर होकर क्रिस्टी ने ब्रेस्ट मसाज का काम शुरू किया और हालात ये है कि आज उनको एक मिनट का भी टाइम नहीं मिलता. 34 साल की क्रिस्टी लव अपनी तरह की यह अनूठी सेवा अपने ग्राहकों को एटलांटा में दे रही है.

क्रिस्टी एक सर्टिफाइड मसाज थेरेपिस्ट है और उसके ब्रेस्ट का साइज है 48 एनएन. हफपोस्ट की खबर के मुताबिक, क्रिस्टी लव सामान्य और सेक्सुअल दोनों तरह के मसाज देती है. सेक्सुअल मसाज में वो अपने क्लाइंट्स के शरीर के अलग अलग हिस्सों पर अपने बडे-बडे ब्रेस्ट्स को रगडती है जिसके बदले वह 300 डॉलर प्रति घंटे चार्ज करती है ऐसा नहीं है कि मसाज करने का काम शुरू करते ही क्रिस्टीने अपने क्लाइंट्स के सामने अपने ब्रेस्ट्स खोल दिए।

दरअसल, ब्यूटी स्कूल की पढाई खत्म करने के बाद क्रिस्टी को कोई नौकरी नहीं दे रहा था. लोगों का मानना था कि उसके ब्रेस्ट्स की साइज़ बहुत बडी है जिसकी वजह से वो काम नहीं कर पाएगी. एक दिन वो अपने एक कस्टमर को सर्विस दे रही थी तो उसने उसे बल्ब की कम रोशनी में टॉपलेस होने को कहा. अपने ब्रेस्ट्स की साइज़ के कारण पहले तो उसे शर्म आई लेकिन बाद में उसे लगा कि उसके ब्रेस्ट्स ही उसकी पूंजी है.उसने अगले दिन ही ब्रेस्ट मसाज के विज्ञापन लोकल अखबार में दिए जिसके बाद फ़ोन बंद होने का नाम ही नहीं लेता. आज आलम ये है कि कई बार तो उसके एक दिन की कमाई 1300 डॉलर तक हो जाती है.

loading...

Loading...