अगर आप सेक्स के उसी आम स्टाइल से बोर हो गए हैं तो अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नया ट्राई करें. आप डॉगी स्टाइल या रियर एंट्री स्टाइल ट्राई कर सकते हैं जो आपकी सेक्स लाइफ में नया फ्लेवर लाएगा. इसमें आमतौर पर महिला अपने पार्टनर से अलग तरफ चेहरा करके घुटनों के बल पॉजिशन लेती है. कुछ अलग पॉजिशन भी हो सकती है जिसमें महिला का चेहरा नीचे की तरफ होगा और पेट के नीचे तकिया रखा होगा ताकि परेशानी न हो.
डॉगी स्टाइल सेक्स के फायदे
ये पिनेट्रेशन का ट्रेडिशन से एक अलग स्टाइल है जिसमें पेनिस जी स्पॉट में अच्छी तरह हिट करती है. जी स्पॉट सामने की वैजाइना वॉल के आसपास होता है. इसके अलावा, महिला के घुटनों पर पॉजिशन लेने की वजह से हाथ से क्लिटोरल स्टिम्यूलेशन के लिए जगह मिल जाती है.
प्रेगनेंसी में महिला के लिए ये स्टाइल बहुत आरामदायक होता है क्योंकि पेट पर कोई वजन नहीं रहता. ये स्टाइल अमूमन रफ सेक्स माना जाता है. कुछ महिलाओं को इस तरह का सेक्स करना काफी पसंद होता है. एक रिसर्च के मुताबिक डॉगी स्टाइल उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें कमर दर्द की समस्या जल्दी हो जाती है.
डॉगी स्टाइल सेक्स के नुकसान
इस पॉजिशन में दोनों पार्टनर का आई कॉन्टेक्ट नहीं हो पाता, इसलिए भावनात्मक रूप से ये जोड़ नहीं पाती. कई बार महिलाएं इस पॉजिशन में कंफर्टेबल महसूस नहीं करती क्योंकि इसमें उन्हें चोट लगने का डर रहता है. पेनेट्रेशन का एंगल कुछ लोगों कै लिए दर्द का कारण बन सकता है.