इन वजहों से जननांगो के आस पास वाले हिस्से में पड़ते हैं जूं

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

प्यूबिक लाइस एक तरह के जूं होते हैं जो सामान्य तौर पर इंसानों के जननांगो के आस पास वाले हिस्से में पाए जाते हैं. कुछ लोगों में यह उनके बगलों और भौहों में भी पाए जाते हैं. इनका आकार सिर में पाये जाने वाले जूं के आकर से काफी अलग होता है. एक शोध के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 10% लोग इसके शिकार हैं.

चित्र स्रोत: Shutterstock

आखिर क्यों हो जाते हैं जननांगो में जूं : यह एक यौन संक्रमित बीमारी है और ये अधिकतर टीनऐजर में पाए जाते हैं. अगर आप ऐसे किसी भी लड़के या लड़की के साथ सेक्स करते हैं जो पहले से इससे पीड़ित हो तो आप के जननांगो में भी इस जूं के फैलने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है. अगर आप संक्रमित लोगों के कपड़ों के भी संपर्क में आते हैं तो इससे भी आपके शरीर में ये फ़ैल सकते हैं.

लक्षण :

  • जननांगो के आस पास बाल वाले हिस्से में तेज खुजली और ये खुजली रात में और ज्यादा बढ़ जाती है.
  • अगर आपने सही समय पर इसका इलाज नहीं करवाया तो ये काफी बड़े हो जाते हैं जिन्हें आप लेंस की मदद से देख सकते हैं.
  • बार बार खुजली करने और जूं के काटने के कारण वो हिस्सा नीले और ग्रे रंग का हो जाता है.
  • वैसे तो ये जूं कभी भी आपके सिर के बालों में नहीं जाते हैं लेकिन ये शरीर के अन्य हिस्सों जैसे कि बगलों, दाढ़ी और मूंछों में आसानी से फ़ैल जाते हैं.

प्यूबिक लाइस से  छुटकारा पाने के लिए बाज़ार में कई तरह के क्रीम और शैम्पू मिलते हैं, लेकिन अगर आप ऐसी  समस्या है तो सबसे पहले किसी डॉक्टर की सलाह लें. इसे पूरी तरह से ठीक होने में करीब 10-15 दिन का समय लगता है. इससे बचने के लिए अपने शरीर की साफ़ सफाई का ख़ास ख्याल रखें.

READ  मोटी जांघों को पतला करने और सेक्सी शेप देने के लिए करें ये एक्सरसाइजेज
Loading...
Loading...