यहां पहले लड़की को प्रेग्नेंट करना पड़ता है, तब होती है शादी

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

भारत एक ऐसा देश है जहां पर कई जनजाति के लोग रहतें हैं. भारत की गोद में कई ऐसे लोग हैं जिनकी परम्परा अपने आप में बड़ी अजीब है. कुछ लोगों के रिवाज इतने अलग हैं की उनके बारें में सोच कर भी हैरानी होती है. चलिए शादी ब्याह की बात कर लें. आमतौर हम सब ने किस तरह की शादी के बारें में जानतें हैं. जहां एक मंडप सजता है लड़की आती है और दूल्हा दोनों की शादी होती है. लेकिन उससे पहले लड़की के परिवार वाले लड़के के बारें में पूरी जानकरी लेते हैं.

लेकिन वेस्ट बंगाल में एक ऐसी जनजाति है. जिनके यहां शादी को लेकर अजीब रिवाज है. यहां लड़की को अगर लड़का पसंद करता है और फिर उसे लेकर भाग जाता है. दोनों साथ में रहतें हैं और जब लड़की गर्भवती हो जाती है तो उसे वापस लेकर लड़की के घर पर छोड़ जाता है और फिर दोनों की शादी हो जाती है. दरसल जब लड़की गर्भवती हो जाती है तो उसे शादी के योग्य समझा जाता है. हैरान हो गए ना आप भी.

वेस्ट बंगाल के टोटो जनजाति का रिवाज अपने आप में बड़ा अनोखा है. जब लड़की गर्भवती हो जाती है तो उसकी शादी उसी लड़के के साथ धूमधाम से कर दिया जाता है. वहीं इनके यहां तलाक देने की प्रक्रिया बड़ी अजीब है. अगर कोई व्यक्ति अपनी पत्नी को तलाक देता है तो उसे एक विशेष पूजा करनी होती है जो की काफी महंगी होती है और अक्सर लोग पूजा के बजाय तलाक न लेने का फैसला ज्यादा पसंद करते हैं.

loading...