जब अमिताभ ने किया अमृता को जबरन घसीट के स्मूच
हिंदी सिनेमा जगत में आज भी कई राज ऐसे हैं जिन पर बात होना बाकी है. कुछ विवादित चेहरे हैं तो कुछ ऐसे नाम हैं जिनकी गिनती स्टार्स में हैं. मगर सोशल मीडिया पर एक नाम ऐसे शख्स का चल रहा है जो सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
ऐसा ही एक नाम है महानायक अमिताभ बच्चन का. एक्ट्रेस रेखा के साथ उनके रिश्ते तो जगजाहिर है. मगर रिपोर्ट्स कहती है कि बिग बी का नाम जिन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा उनमें एक नाम अमृता सिंह का भी है. दोनों ने साथ में 80 के दशक में काम किया था. रिपोर्ट्स कहती है कि इसी दौरान अमिताभ का दिल इस हसीना पर आ गया था.
अमिताभ की उम्र उस समय 45 थी जबकि अमृता सिंह 29 की थी. बिग बी से 16 साल छोटी अमृता को लेकर अमिताभ के मन में एक जुनून सा सवार हो गया था.
1991 में स्टार एंड स्टाइल मैगजीन में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक अमिताभ बच्चन को अमृता सिंह पर क्रश था. India-forums.com के एक फोरम पर किसी ने इस लेख को पोस्ट किया है. इसमें अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह से जुड़ी एक ऐसी बात लिखी हुई है जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे.
आर्टिकल में लिखा है…
“पियानो बार की एक पार्टी में अमृता सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ गई हुई थी. अमिताभ और डैनी एक साथ पार्टी में गए. उस वक़्त देश के बाहर गई हुई थी. जब अमृता पार्टी से निकलने वाली थी तब वो अमिताभ और डैनी के पास बाय बोलने के लिए गई लेकिन अमिताभ ने उन्हें और रुकने के लिए कहा. अमृता थोड़ी देर के लिए रुक गई और डैनी के साथ फ्लर्ट करने लगी जो काफी हैंडसम लग रहें थे. डैनी ने अमृता को डांस के लिए पूछा और डांस करते करते दोनों काफी क्लोज हो गए. तभी अमिताभ को अचानक कुछ महसूस हुआ और उन्होंने डैनी को जबरदस्ती खींच कर अमृता से दूर कर दिया और अमृता को जोर से समुच करने लगे. वो अमृता को कुछ देर तक कस कर पकड़े रहे. अमृता चौंक गयी और कुछ बोल ना पाई. अमृता भाग कर रेस्ट रूम में चली गयी. अमिताभ ने उन्हें फॉलो किया और कुछ कहना चाहा लेकिन अमृता ने उन्हें ऐसा कुछ कहा जिससे अमिताभ के होश उड़ा दिए. अमिताभ पार्टी में जोर जोर से रवि शाश्त्री और विनोद खन्ना के बारे में बुरा भला कहने लगे. पार्टी में मौजूद गेस्ट हैरान रह गए. अमृता गुस्से में पार्टी से बाहर चली गयी.”
उस आर्टिकल के मुताबिक अमिताभ को अमृता के लिए स्ट्रॉन्ग फीलिंग आ गई थी. कहते हैं अमिताभ की वजह से अमृता और विनोद खन्ना का ब्रेक अप हुआ था. इस घटना के बाद अमिताभ ने अमृता से माफी मांगी और बाद में इन सभी बातों को भुला दिया गया.
इस आर्टिकल में कितनी सच्चाई है ये हम नहीं कह सकते. यह आर्टिकल india-forum में प्रकाशित एक लेख पर बेस्ड है.