कभी सोचा है Keyboard के सारे अक्षर क्रम में क्यों नहीं होते?
Computer ने दुनिया को ग्लोबल विलेज बना दिया. आपकी उंगलियां जितनी तेज़ी से कीबोर्ड पर चलती हैं उतनी ही तेज़ी के साथ दुनिया में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कीबोर्ड शब्दों का क्रम QWERTY क्यों होता है? तो देर किस बात की दोस्तों.. जानिए क्यों आपके कीबोर्ड के सारे अक्षर ऊपर नीचे कहीं भी क्यों लगे होते हैं.
कीबोर्ड का इस्तेमाल लगभग हम रोज़ ही करते हैं. कीबोर्ड और मोबाईल के कीपैड में शुरुआती अक्षर QWERTY से शुरु होते हैं. क्रिस्टोफर शॉल्स ने QWERTY की रूप रेखा तैयार की थी. सबसे पहले 1874 में आये टाइपराइटर में शब्दों का इस्तेमाल इसी तरह हो रहा था. तब उस समय इसे रेमिंग्टन 1 के नाम से जाना गया.
जब शॉल्स शब्दों की पद्धती और क्रम का निर्धारण कर रहे थे तो उन्होंने यह पाया की जब क्रम को सीधा रखा गया तो बटन जाम हो रहे थे और एक के बाद एक होने की वजह से दबाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था. और उस समय टाइपराइटर में बैकस्पेस का बटन नहीं था. यही वजह है कि आपके कीबोर्ड में QWERTY शब्दों का इस्तामाल किया गया ताकि टाइप करने में आसानी रहे.