ये सवाल मचा रहा है बवाल कि स्कूल में ब्रा पहनकर जाना सही या गलत ?

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

2

◄ Back
Picture 2 of 4

मोंटाना के एक हाईस्कूल की लड़की की हेडटीचर ने सिर्फ़ इसलिए क्लास ली क्योंकि वो ब्रा पहनकर नहीं आई थी. इन स्कूलों में यूनिफॉर्म का कोई कल्चर नहीं है और बच्चे कैज़ुअल कपड़े पहनकर आने के लिए स्वतंत्र हैं. केटलिन जुविक मई में एक दिन एक ऑफ शोल्डर ब्लैक टी-शर्ट पहनकर गई थी. उसने टी-शर्ट के नीचे ब्रा नहीं पहनी थी पर निप्पल-स्टीकर्स लगाए थे ताकि टी-शर्ट के ऊपर से कुछ पता न चले. टी-शर्ट का फैब्रिक भी मोटा था. किसी ने शिकायत कर दी कि जिस तरीके से केटलिन ड्रेस-अप हुई है उससे वो शख़्स अनकम्फर्टेबल हो रहा है और इस पर हेडटीचर ने केटलिन को फटकारा. उस स्कूल में कोई ड्रेस कोड भी नहीं है फिर भी उसे ‘सभ्य कपड़े’ पहनने चाहिए थे क्योंकि उसकी इस असभ्यता से कोई अनकम्फर्टेबल हो रहा है. टीचर ने डांटते हुए यह कहा कि या तो वो ब्रा पहनकर आए या फिर अच्छे से कवर-अप रहा करे. केटलिन ने कहा कि उसे जो बात अपमानजनक लगी वो ये कि उसकी बॉडी से कोई और क्यों अनकम्फर्टेबल हो रहा है? ये उसकी नैचुरल बॉडी है, इसे लेकर कोई और क्यों कुछ फील करेगा? उस वक्त केटलिन ने जिस तरीके से कपड़े पहने थे उसमें अगर कोई बहुत पास जाकर चेक करने के ही उद्देश्य से न देखे तो पता न चलेगा कि ब्रा पहनी गई है या नहीं. इस अपमान से आहत होकर केटलिन ने एक मुहीम छेड़ी है. उसने अपनी दो सहेलियों के साथ मिलकर फेसबुक पर एक ग्रुप भी बनाया है जिसे No Bra No Problem नाम दिया है. फिलहाल इससे 2,599 लोग जुड़े हुए हैं. इस पेज के जरिए केटलिन का लक्ष्य है स्कूलों में हो रहे इस भेदभाव को खत्म करना और लड़कियों को ये हक देना कि वो बिना ब्रा के स्कूल जा सकें.

loading...

More from azabgazab.in