ये सवाल मचा रहा है बवाल कि स्कूल में ब्रा पहनकर जाना सही या गलत ?

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn 0

4

◄ Back
Picture 4 of 4

अभी हम में से कई लोग यही सोचेंगे कि ब्रा क्यों नहीं पहनना है!! स्कूल में बिना ब्रा के कोई कैसे जा सकता है, डिस्सिप्लिन नाम की चीज़ है कि नहीं! लोग अनुशासित भी तभी रहते हैं जब हम ढकी रहें. हमें अपने अनुसार बनाकर लोग समाज को अनुशासित रखते हैं. ब्रा का डिस्सिप्लिन से क्या लेना-देना है? यही न कि आपकी नज़रें नहीं हटेंगी और आप कुछ ऐसा न भी कर पाएं जिसका ख्याली पुलाव पकाने लगें तो भी अपने काम पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे. स्तन नहीं दिखेंगे तभी आपको अपना काम दिखेगा, एक काम कीजिए टेस्टोस्टेरॉन को निष्क्रीय कराने के लिए कोई सिरम लिजीए, काम आसान हो जाएगा. गुस्सा आया होगा न! क्योंकि आपके टेस्टोस्टेरॉन के साथ कोई और कैसे खिलवाड़ कर सकता है! ब्रा आसान है, इसलिए हम ब्रा पहनें. मैं कह रही हूं कि मान लीजिए कुछ लड़कियों के लिए ये मुश्किल है, वो नहीं पहनना चाहतीं, उन्हें अपने शरीर पर बहुत प्यार आता है. अब अपना ध्यान केंद्रित करने का कोई दूसरा रास्ता निकालिए!

loading...

More from azabgazab.in