लखनऊ के इस धाम में भजन-कीर्तन कर रोजा रख रहीं हैं ये पुजारिन
2
◄ Back
Next ►
Picture 2 of 5
लखनऊ के रिंग रोड स्थित हंस भक्ति धाम एक ऐसा मकाम है जहां मुहब्बत और इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है. यहां के लोगों की समझ में ये बात अच्छी तरह आ चुकी है कि भूखे प्यासे रहना ही रोजे का मकसद नहीं. बल्कि रोजे का सही मकसद रूह की पाकीजगी यानी आत्मा की पवित्रता और ग़रीब-परेशान हाल लोगों के दुःख दर्द का एहसास करना है.