फांसी पर लटकाया गया दर्जनों बलात्कार करने वाला ‘वैसलीन मैन’
ईरान ने कई महिलाओं से रेप के आरोपी ‘वैसलीन मैन’ को रविवार को फांसी पर लटका दिया. 21 साल के इस शख्स अमीन डी. को अदालत ने रेप का दोषी ठहराते हुए उसकी फांसी की सजा पर मुहर लगाई. अमीन ईरानी मीडिया और लोगों के बीच ‘वैसलीन मैन’ के नाम से कुख्यात था.
ईरान के न्यायिक प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अमीन को शिराज शहर में फांसी पर लटकाया गया. वह महिलाओं पर उनके घर में घुसकर पौ फटने से पहले हमला करता था. उसके हमलों और रेप की इन वारदातों की वजह से करीब 15 लाख की आबादी वाले शिराज शहर में खौफ और आतंक का माहौल पैदा हो गया था.
अमीन ‘वैसलीन मैन’ के नाम से इसलिए कुख्यात था क्योंकि महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने से पहले वह अपने शरीर पर वैसलीन लगाता था. शिराज के प्रॉक्सिक्यूटर अली सालेही ने कहा, ‘इस शख्स को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी एक पीड़िता द्वारा मुहैया कराई गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी. बाद में डीएनए टेस्ट और घटनास्थल पर मौजूद बाकी सबूतों की मदद से उसके अपराध की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे मौत की सजा सुनाई गई.’