अभिनेता अक्षय कुमार को मिला बड़ा पुरस्कार
अपनी फिल्म ‘रुस्तम’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार को यहां पारसी समुदाय ने एक ‘फरवहर’ (पारसी समुदाय का प्रतीक चिन्ह) उपहार में दिया है.
अक्षय फिलहाल अपने परिवार के साथ अमेरिका में छुट्टियां बिता रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने हाथ में फरवहर थामे दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में पारसी समुदाय से फरवहर मिलने पर धन्य महसूस कर रहा हूं. ‘रुस्तम’ पर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
अभिनेता ने एक अन्य ट्वीट में अपने परिवार के साथ छुट्टियां खत्म होने का खुलासा भी किया. अक्षय ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी नितारा को बाहों में थामे नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “सभी अच्छी चीजों की तरह ये छुट्टियां भी समाप्त हो रही हैं.
अगली बार तक के लिए नन्हीं बच्ची सहित न्यूयॉर्क को अलविदा कर रहा हूं.”टीनू सुरेश देसाई निर्देशित फिल्म ‘रुस्तम’ में इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी हैं. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.