शाहिद अफरीदी ने दिया संन्यास को लेकर का बड़ा बयान

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सिक्सर किंग शाहिद अफरीदी अकसर क्रिकेट खेल से रिटायरमेंट को लेकर बयान देते रहे हैं.लेकिन इस बार खुद अफरीदी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बीबीसी उर्दू से बात करते हुए खुलकर अपना पक्ष रखा है.
शाहिद अफरीदी ने अपने भविष्य की चर्चाओं पर बात करते हुए कहा कि अभी वो टी20 क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते. जबकि वो टी20 और वनडे क्रिकेट में इंटरनेशनल या डॉमेस्टिक लेवल पर खेलते रहना चाहते हैं.शाहिद अफरीदी ने अभी खेलते रहने की बात करते हुए कहा कि वो अभी खेल के लिए खुद को फिट समझते हैं इसलिए अभी वो खेलते रहना चाहते हैं.

loading...

इसके साथ ही एक फैन के पॉलीटिक्स में आने के सवाल पर अफरीदी ने कहा कि वो राजनीति को पसंद करते हैं लेकिन उनके कुछ शुभचिंतक अभी उन्हें इससे दूर रहने की सलाह देते रहे हैं. हाल ही में कुछ मौको पर शाहिद अफरीदी, तहरीक ए इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान के साथ भी मंच साझा करते नज़र आए हैं.शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 98 टी20 मुकाबलो में 1405 रन बनाए हैं, जबकि 398 वनडे मैचों में उनके नाम 8064 रन हैं.