यहाँ पांच साल की लड़कियों को . . .

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

प्रिटोरिया. हर कोई शादी के लिए छरहरी काया वाली लड़की को पसंद करते है, वहीं कुछ जगहों पर लड़की मोटी न हो तो शादी नहीं होती. यह सुनकर आपको जरूर अटपटा लगा होगा लेकिन यह सच है. अफ्रीका के कुछ इलाकों में मोटी औरतें ही सुंदर मानी जाती है.

इन मोटी औरतों को शादी के लिए एक बेहतर विकल्प समझा जाता है. ‘लेबलॉह’ नाम की इस परंपरा के अनुसार, लडकियों को पांच साल की उम्र में ही फैट फार्म भेज दिया जाता है.

इस फैट फार्म में लडकियां अपना वजन बढाती हैं. यहां जबरदस्ती लड़कियों को ठूंस-ठूंसकर खिलाया जाता है. चाहे इतना खाने से लडकियों को उल्टियां आ जाएं, इससे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता.

उनको सिर्फ लड़कियों के मोटा होने से मतलब हैं. इन लोगो का मानना है कि अगर लड़की मोटी होगी, तो उसे अच्छा लड़का मिलेगा. उसकी शादी में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. हालांकि यहां पर सभी औरतें मोटी है, लेकिन उन्हें अपने मोटे होने पर गर्व है.