जानें, ईद के दिन ‘सुल्तान’ को मिली कितनी खास ईदी ?

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’को धमाकेदार ओपेनिंग मिली है. पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी.फिल्म व्यापार विश्लेषक और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन ‘सुल्तान’ ने 36.54 करोड़ की कमाई की. अगली तस्वीर में जानें फिल्म की दूसरे दिन की कमाई?


दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ‘भाईजान’ का जलवा देखने को मिला. ‘सुल्तान’ ने दूसरे दिन 37.20 करोड़ की कमाई की. इस तरह से फिल्म ने दो दिन में 73.74 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर ली है.पहले दिन की कमाई को देखें तो इस फिल्म ने रिलीज के साथ 6 रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 1. ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म है और इसने इसी साल रिलीज हुई सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘फैन’ के करीब दोगुना कमाई की है. ‘फैन’ ने पहले दिन 19.20 करोड़ कमाई की थी.

loading...

ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले दिन कमाई के मामले में ये फिल्म नंबर वन हो गई है. इससे पहले ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों में नंबर पर शाहरूख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ काबिज थी. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने कुल 33.1 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब ‘सुल्तान’ ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

‘सुल्तान’ ने रिलीज से पहले ही एक रिकॉर्ड बना लिया था. इस फिल्म के रिलीज होने से तीन दिन पहले से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 20 करोड़ कमा लिए थे. ये बुकिंग सलमान की बाकी फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘किक’ से बहुत ज्यादा है.

स्पोर्टस पर बनने वाली फिल्मों की बात की जाए तो ये फिल्म भी उस लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज हो गई है. स्पोर्ट्स पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्का भाग’ ने पहले दिन करीब 9 करोड़ और ‘मैरी कॉम’ ने करीब 8.4 करोड़ की कमाई की थी.
सलमान खान ने अपनी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने भी पहले दिन 33 करोड़, ‘बजरंगी भाईजान’ ने 27.25 करोड़ और ‘किक’ ने 26.52 करोड़ की कमाई की थी. ये तीनों फिल्में भी ईद पर ही रिलीज हुई थीं.

सलमान की अब तक दो फिल्में बुधवार को रिलीज हुई हैं. एक तो ‘सुल्तान’ है और दूसरी ‘एक था टाइगर’. इस कैटगरी में भी सुल्तान नंबर वन पर काबिज हो गई है. बता दें कि ‘एक था टाइगर’ ने पहले दिन करीब 33 करोड़ की कमाई की थी.

More from azabgazab.in