पति ने कहा-जबरन की शादी, पत्नी का आरोप, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

  • Tweet
  • Share

गुडग़ांव. एक पति ने जहां अपनी ही पत्नी पर जबरन बाल विवाह का आरोप लगाया. वहीं, पत्नी ने भी पति पर रेप करने का आरोप लगा डाला. यह अनोखा मामला गुडगांव में सामने आया है. खबर के मुताबिक शादी के 10 महीने बाद एक युवक ने खुद को नाबालिग बताते हुए पत्नी और सास के खिलाफ जबरन बाल विवाह कराने का केस दर्ज कराया है.

फिलहाल, मामला कोर्ट में चल रहा है. पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी हुई है. युवक का कहना है कि शादी के समय वह महज 16 साल का था, जबकि उसकी पत्नी 18 साल की थी. दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. उसकी उम्र के बारे में पता होने के बावजूद युवती और उसकी मां ने उसकी जबरन शादी करवा दी. दूसरी तरफ लड़क़ी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने जबरदस्ती की कोशिश की

पुलिस के मुताबिक अशोक विहार फेज-3 में रहने वाले युवक की फेसबुक पर एक लडकी से दोस्ती हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया. दोनों एक ही जाति के थे, इसलिए शादी में भी कोई रुकावट पैदा नही हुई. परिजनों की सहमति से 20 सितंबर, 2015 को दोनों ने शादी भी कर ली. लेकिन, शादी के करीब 10 महीने बाद लड़के का पता चला कि वह नाबालिग है तो उसने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी.

सोनू का कहना है कि शादी के समय वह नाबालिग था. उसकी पत्नी और सास दोनों ही जानते थे कि शादी के समय उसकी उम्र कम है, इसके बावजूद उन्होंने उसकी जबरन शादी करा दी. वहीं, लड़की ने शादी के बाद संबंध बनाने का आरोप पत्नी के ऊपर लगाया है. जांच में जुटी पुलिस शादी से जुड़े सबूत के तौर पर विडियो फिल्म और एलबम खंगाल रही है.

READ  प्राइवेट पार्ट का साइज है इतना बड़ा कि नही करती कोई भी लड़की संभोग
Loading...