जानिए क्या हुआ था दीपिका पादुकोण के साथ…

  • Tweet
  • Share

बॉलीवुड की हॉट दीवा दीपिका पादुकोण भी हो चुकी हैं डिप्रशेन का शिकार… दो साल रहीं डिप्रेशन में… कैसे उबरी वे डिप्रेशन से …अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा है कि खेलों ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्हें दो साल तक चले अवसाद से लड़ना भी सिखाया. खुद बेडमिंटन खिलाड़ी रहीं दीपिका ने फेसबुक के जरिए युवाओं को कोई न कोई खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.

स्टार अभिनेत्री ने बताया कि किस तरह खेल ने आगे बढ़ते रहने में और मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने में उनकी मदद की.उन्होंने कहा, ‘खेल ने ही मुझे सिखाया कि विफलता से कैसे निपटना है. इसने मुझे यह भी सिखाया कि सफलता को कैसे लेना है. इसने मुझे जमीन से जोड़कर रखा. इसने मुझे विनम्रता सिखाई.’दीपिका ने कहा कि उनके अंदर हमेशा मौजूद रहने वाली खिलाड़ी इन्हें लड़ने की ताकत देती है.

उन्होंने कहा, ‘‘दो साल पहले मैं अवसाद से जूझ रही थी. मैं डूबती जा रही थी. मैं लगभग हार मान चुकी थी. लेकिन मेरे अंदर मौजूद खिलाड़ी ने मुझे लड़ने की और कभी हार न मानने की ताकत दी.’’युवाओं से अपील करते हुए दीपिका ने लिखा, ‘हर लड़की और हर लड़के को और हर महिला और हर पुरूष को कोई न कोई खेल खेलना चाहिए. क्योंकि इसने मेरी जिंदगी बदल दी और यह आपकी जिंदगी भी बदल देगा.’

खेलों को अपने जिंदा रहने की एक वजह बताते हुए दीपिका ने लिखा, ‘‘खेलों ने मुझे सिखाया है कि कैसे समस्याओं से पार पाया जाता है. इसने मुझे सिखाया है कि कैसे लड़ना है. इसने मुझे कभी न रूकने वाला बना दिया है.’’अभिनेत्री ने यह ‘परफेक्ट’ बने रहने के अपने पिता के सूत्र का भी जिक्र किया, ‘‘जब मैं बड़ी हो रही थी, तो मेरे पिता ने मुझसे कहा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ होने के लिए तीन ‘डी’ याद रखना- डिसिप्लिन, अनुशासन, डेडीकेशन, समर्पणऔर डिटरमिनेशन, प्रतिबद्धता. अपने दिल की सुनिए. वही कीजिए, जिसका आपमें जुनून है.’

loading...

Loading...