BOX OFFICE: ‘ढ़िशूम’ को मिली अच्छी ओपेनिंग
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम, वरूण धवन और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘ढ़िशूम’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. इस फिल्म ने पहले दिन कुल 11.05 करोड़ कमाए हैं. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है.
loading...
इस तरह ये फिल्म साल 2016 में पहले दिन ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में नंबर 6 पर काबिज हो गई है. पहले दिन ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड ‘सुल्तान’ (36 करोड़) के पास है, दूसरे नंबर पर ‘फैन’ (19.20 करोड़) तीसरे नंबर पर ‘हाउसफुल 3’ (15.21 करोड़), चौथे नंबर पर ‘एयरलिफ्ट’ (12.35 करोड़), पांचवे पर ‘बागी’ (11.94 करोड़), छठें पर ‘ढिशूम’ (11.05) और सातवें पर ‘उड़ता पंजाब’ है.
loading...