गलती से भी अपने शरीर के इन अंगों को बिना वजह ना छुएं
शरीर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जिन्हे बिना वजह नहीं छूना चाइये. एक्सपर्ट का कहना है की ऐसा करने से आपको समस्या हो सकती है. आइये जानते हैं शरीर के किन अंगों को हाथ नहीं लगाना चाहिए और इसके क्या नुकसान होते हैं…
आँख
आंख में कुछ चले जाने पर धोने के अलावा कभी भी हाथ से आंख को नहीं मलना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आंखों में आसानी से रोगाणु प्रवेश कर जाते हैं. इससे आपकी आंखों में इंफेक्शन हो सकती है.
कान
कानों में कभी भी उंगली या कोई और चीज नहीं करनी चाहिए. केक स्कूल ऑप मेडिसिन ऑफ यूएससी के हेड ऐंड नेक सर्जरी के प्रमुख एवं प्रफेसर जॉन के.निपार्को का कहना है, ‘कान में उंगली या कुछ चीज करने से कान के अंदर मौजूद झिल्ली फट सकती है.
फेस
त्वचा रोग सलाहकार अदनान नासिर, एमडी का कहना है कि आप अपने हाथ का इस्तेमाल अपने चेहरे को साफ करने या क्रीम वगैरा लगाने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा चेहरे को नहीं छूना चाहिए. जब आप अपना हाथ किसी ऐसी जगह रखते हैं जहां रोगाणु मौजूद होते हैं और फिर उसी हाथ को चेहरे पर रखते हैं. तो आपको बीमार होने और थकान बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है.
नितम्ब
पोंछने और धोने के अलावा अपने नितंब पर कभी हाथ मत रखें. हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर के आफ्टर केयर क्लिनि के मेडिकल डायरेक्टर एम.डी., पीएचडी जेयर्ड डब्ल्यू.क्लेन का कहना है, ‘गुदा में बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो नुकसानदेह हो सकते हैं.’ किसी और कारण से अगर आप अपने नितंबर को छूते हैं तो आपको अच्छी तरह से अपना हाथ धोना चाहिए.
नाक
इंफैक्शन कंट्रोल और हॉस्पिटल एपिडेमायॉलजी जर्नल में 2006 में प्रकाशित कान, नाक और गले के मरीजों की स्टडी में पाया गया कि जो लोग अपनी नाक में उंगली करते हैं, उनके शरीर में स्टैफाइलोकॉकस ऑरस नाम के बैक्टीरिया के प्रवेश करने की बहुत ज्यादा संभावना होता है. यह एक खतरनाक बैक्टीरिया है और इससे शरीर में कई तरह के इंफेक्शन होते हैं.