बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में जिसने पढ़ा-सुना उसकी रूह कांप गई. दरिंदों ने हैवानियत की सभी सीमाएं लांघ दी. बलात्कार के बाद महिला के साथ इस हद तक बर्बरता की गई कि उसने दम तोड़ दिया.
इस घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया.
महिला अपने पति के साथ पास ही के सकरा अपने गांव से लौट रही थी. रास्ते में कुछ दरिंदों ने उसे पकड़ लिया और उसके पति को बांध दिया. मुजफ्परपुर जिले की इस घटना में मनुष्य की शक्ल के इन हैवानों ने पति से सामने ही महिला को रौंद डाला. महिला ने विरोध किया तो उसके पूरे शरीर को दांतों से काट दिया.
दरिंदों की हवस जब इससे भी शांत नहीं हुई तो उन्होंने महिला के गुप्तांग में पत्थर-मिट्टी और कपड़े भर दिए. पीड़ित महिला तड़पती, चिल्लाती रही, लेकिन वे नरपिशाच उसे जानवरों की तरह नोंचते रहे.
जब आसपास के ग्रामीणों को जानकारी मिली तो वे महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां गंभीर स्थिति देखकर डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर ले जाने की सलाह दी, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.