ससुर करता था अपनी ही सगी बहू के साथ इतना गंदा काम

  • Tweet
  • Share

नवविवाहिता के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करने वाले ससुर को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और फरियादी के भाई को धमकी दी. जान बचाकर भागे भाई ने देहात थाने में मदद की गुहार लगाई है.

भाई का कहना है कि जब से उसकी बहन ने ससुर के खिलाफ शिकायत की है उसे लगातार धममियां मिल रही हैं. दामाद बुधवार सुबह अचानक कई लोगों के साथ उसके घर पहुंच गया और धमकियां देते हुए देख लेने की बात कही. बहन अब अपने ससुराल नहीं जाना चाहती है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है.
नवविवाहिता ने ससुर की हरकतों और बातों को मोबाइल में कैद कर लिया था और इसके बाद ये बातें उनके अपने पति को भी सुनवाया था. उसने बताया कि ससुर कहता था कि तू मेरी गर्लफ्रैंड है अब जल्‍दी से पत्‍नी बन जा. पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिन तो सब ठीक चला उसके बाद ससुर की हरकतों में बदलाव आने लगा आैर धीरे-धीरे उसकी हरकतें बड़ने लगीं.

loading...
loading...

Loading...
READ  नामचीन क्रिकेटरों की पत्नियां और प्रेमिकाएं

More from azabgazab.in