लगातार 153 डॉट गेंदों के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड!

  • Tweet
  • Share

कैंडी: कुसाल मेंडिस की चमत्कारी बल्लेबाजी के बाद रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 106 रन से हरा दिया. अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की ये दूसरी जीत है.

लेकिन इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने लगातार 25.3 ओवर बिना कोई रन बनाए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड खड़ा कर दिया. जी हां क्रिकेट इतिहास में ये एक रिकॉर्ड है कि मेहमान टीम ने 25.3 ओवर बिना किसी रन के निकाल दिए. क्रिकेट इतिहास में इससे पहले इतने ओवर एक साथ कभी मेडन नहीं फेंके गए. पारी के 63वें ओवर में 4 रन बटोरने के बाद 64वें ओवर से 88.3 तक एक भी रन नहीं बन सका.

ऑस्ट्रेलिया के पारी में लायन के आउट होने के बाद मैदान पर आए स्टीव ओ कैफी ने पीटर नेविल के साथ मिलकर 64वें ओवर से 85.5 ओवर तक बल्लेबाज़ी की जिसके बाद वो आउट हो गए. इस साझेदारी में इस दौरान एक भी रन नहीं बना. जिसके बाद स्टीव भी हेरात का शिकार बन गए. इस दौरान भी कोई रन नहीं जुड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुल 25.3 ओवर खाली निकले.

इसके अलावा पांचवें दिन जब ऑस्ट्रेलिया मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी और श्रीलंका अपने दूसरी जीत की ओर बढ़ रही थी तब ऑस्ट्रेलिया के पीटर नेविल और चोटिल ओ-किफ ने हार और जीत के बीच बल्लेबाजी का एक और अलग विश्व रिकॉर्ड बना दिया.

नौवें विकेट के लिए यू तो दोनों ने सिर्फ चार रनों की साझेदारी की लेकिन इसके लिए उन्होंने इतनी गेंद खेली कि नया रिकॉर्ड बन गया. दोनों ने पहले रन के लिए रिकॉर्ड 154 गेंद खेली. इसके बाद इनकी साझेदारी जब हेराथ ने तोड़ी तब तक दोनों ने 178 गेंदें खेल ली थी. यानि कि 29.4 ओवर में दोनों ने 0.13 के रन औसत से रन बनाए जो कि टेस्ट क्रिकेट का नया विश्व रिकॉर्ड है.

इससे पहले 2015 में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 253 गेंदों पर 0.64 के औसत से 27 रन बनाए थे.

SOURCE: ABP NEWS

loading...

Loading...