आपको बता दें कि अश्विन के चोटिल होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती थी. सेशन के आखिरी दिन नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे अश्विन को मोहम्मद शमी की गेंद आ लगी जिसके बाद वो चोटिल हो गए थे.
टीम इंडिया के टेस्ट ऑल-राउंडर आर अश्विन, मोहम्मद शमी की गेंद पर नेट्स में बल्लेबाज़ी की प्रेक्टिस कर रहे थे. तभी शमी की तेज़ रफ्तार गेंद पर बैकफुट डिफेंस करते हुए गेंद सीधी आकर अश्विन के दाएं हाथ की कलाई पर जा लगी. जिसके बाद अश्विन दर्द से करहाने लगे और बल्लेबाज़ी छोड़ ड्रेसिंग रूम में लौट गए. उसके बाद अश्विन ने टीम के फिज़ियो से उपचार करवाया और वो वापस मैदान पर लौट आए. लेकिन मैदान पर लौटने के बाद जब अश्विन गेंदबाज़ी करने गए तो उन्हें इसमें दिक्कत महसूस हुई और वो प्रेक्टिस बीच में ही छोड़ 5 मिनट बाद ही वापस लौट आए थे.
प्रेक्टिस सेशन के आखिरी दिन लगी ये चोट टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती थी. टीम इंडिया के स्पिन अटैक की बागडोर आर अश्विन के हाथ में है और उनकी गैर-मौज़ूदगी टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकती थी. अश्विन, टीम इंडिया के लिए इसलिए भी ज़रूरी हैं क्योंकि मौजूदा टीम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद शानदार है. उन्होंने विंडीज़ के खिलाफ 21 के बेहद शानदार औसत से 5 मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं.
भारतीय टीम को 21 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच खेलना है.