सलमान का हिट एंड रन केस: मुश्किलें बढ़ रहीं
हिट एंड रन मामले में सलमान खान की मुश्किल बढ़ सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की अपील सुनवाई के लिए मंज़ूर कर ली है. सलमान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था. इसी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.
Follow
ANI
✔@ANI_news
2002 Hit & Run case: SC admitted Maharashtra Government’s appeal challenging Bombay High Court verdict acquitting Salman Khan
2929 Retweets
1818 likes
महाराष्ट्र सरकार ने मामले की फ़ास्ट ट्रैक सुनवाई का अनुरोध किया है. इस मामले को सुन रहे जज जस्टिस जे एस खेहर ने इससे मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए चीफ जस्टिस से दरख्वास्त करें.
आपको बता दें कि 2002 हिट एंड रन केस में मुंबई सेशंस कोर्ट ने मई 2015 में सलमान को पांच साल की सजा सुनाई थी. लेकिन, हाईकोर्ट ने बीते दिसंबर में सलमान को बरी कर दिया था.