इतने कम रुपये के स्मार्टफोन में इतने बेहतर फीचर्स

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुआवे ने अपना नया स्मार्टफोन माईमिंग 5 लॉन्च कर दिया है. चीनी बाजारों में माईमिंग 5 की कीमत 2,399 युआन (24,000 रुपये लगभग) है. माईमिंग 5 पिछले साल लॉन्च हुए माईमिंग 4 का अपडेटेड वारिएंट है. खबर है कि इस स्मार्टफओन को ग्लेबली लॉन्च करते वक्ते इसका नाम हुआवे G9 होगा.

इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसकी बॉडी मेटल की बनी हुई है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माईमिंग 5 में 5.5 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है साथ ही 2.5D ग्लास दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 है साथ ही 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी शानदार दिया है. इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल है साथ ही OIS और 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. माईमिंग 5 3340mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 22 घंटे का टॉकटाइम देगी वहीं 800 घंटे का स्टैंड बाई टॉकटाइम देगी.

बाजार में ये स्मार्टफोन रोजगोल्ड, शैंपेन गोल्ड और मूनलाईट सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.