Loading...

अरे ये क्या कर दिया चन्द्रमुखी चौटाला ने ?

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक. जी हां! जिन्हें आप ‘एफआईआर’ सीरियल वाली चन्द्रमुखी चौटाला के नाम से अच्छी तरह जानते हैं. कविता कौशिक के बारे में ये खबर आई कि वो सब टीवी पर के सीरियल ‘डॉ. भानुमती ऑन ड्यूटी’ को छोड़ रही हैं.

loading...

खबरों की मानें तो ‘डॉ. भानुमती ऑन ड्यूटी’ सीरियल में कविता कौशिक का किरदार हू-ब-हू उनके पुराने सीरियल ‘एफआईआर’ के चंद्रमुखी चौटाला जैसा ही है. उन्हें इस सीरियल में कुछ नया करने जैसा नहीं लग रहा था जिसकी वजह से कविता कौशिक ‘डॉ. भानुमती ऑन ड्यूटी’ सीरियल छोड़ रही हैं.

आपको बता दे सीरियल में देबिना बनर्जी अब कविता कैशिक की जगह लेंगी. साथ में सीरियल का नाम बदल कर ‘डॉक्टर मधुमति ऑन ड्यूटी’ कर दिया जाएगा. इस रेस में श्वेता तिवारी और रति पाण्डेय का भी नाम आया था. मगर ये रोल देबिना बनर्जी के झोली में गया.

loading...