दंगल में दिखा छोरियों का दम

  • Tweet
  • Share
  • Reddit
  • +1
  • Pocket
  • LinkedIn

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म दंगल का नया पोस्टर आज अभिनेता ने खुद ही रिलीज़ किया है. इसमें आमिर सीरियस लुक में दिख रहे है और उनके साथ लड़कियां भी दिख रही है. पोस्टर पर लिखा है, ‘म्हारी छोरियाँ छोरों से कम हैं के?’

फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

फिल्म की कहानी हरियाणा के एक छोटे से गांव के पहलवान महावीर सिंह फौगाट की है, जिसमें बताया गया है कि वह किस तरह तमाम संघर्षों के बीच अपनी दोनों बेटियों- गीता और बबीता को पहलवानी में प्रशिक्षित करते हैं और उनकी बेटियां कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब होती हैं.

इस फिल्म की तुलना सलमान खान के ‘सुल्तान’ से की जा रही है.  खासकर सुल्तान में सलमान की बॉडी सुर्खियों में हैं. जब सलमान की बॉडी को लेकर आमिर से सवाल पूछे गए तो वो कहते हैं, “सलमान से मेरा कोई मुकाबला ही नहीं. वह तो हमारी इंडस्ट्री का बॉडी आइकॉन हैं. वह हमेशा से मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं.”

अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड बॉडी बिंलडिंग के मामले में सलमान जैसा कोई नहीं है और वो उनके फैन हैं.

loading...