खबर कुछ खास! आधार कार्ड में कुछ अहम बदलाव

  • Tweet
  • Share

आधार कार्ड की टैगलाइन ‘आम आदमी का अधिकार’ को बदल दिया गया है और इसमें से आम आदमी शब्द को हटा लिया गया है. केंद्र सरकार ने ये फैसला दिल्ली के कुछ भाजपा नेताओं समेत कुछ लोगों के अनुरोध के बाद लिया है. अब आधार की नई टैगलाइन होगी ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’. हालांकि कुछ सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद से ही इस बात की मांग की जा रही थी जिसे अब अमली जामा पहना दिया गया है.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 28 जून को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी उपाध्याय को पत्र लिखा था जिसमें उन्हें इस विषय की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि अश्विनी कुमार ने ही पीएमओ को आधार की टैगलाइन (आधार इज राइट ऑफ कॉमन मैन) में बदलाव करने के लिए मांग की थी. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया था कि आधार हरेक भारतीय का अधिकार है और इसका वर्ग, जाति, धर्म, आय स्तर आदि से कोई नाता नहीं होना चाहिए.

हालांकि बयूनिक आइडेंटिफिशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की है लेकिन सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि करीब 6 महीने ही आधार की टैगलाइन को बदल दिया गया था. अश्विनी उपाध्याय ने जानकारी दी कि उन्होंनें 19 सितंबर 2015 को ही आधार कार्ड की टैगलाइन बदलने के लिए अर्जी डाली थी.

loading...

Loading...

More from azabgazab.in