दबंग 3′ में परिणीति चोपड़ा बनेंगी सलमान खान की ‘रज्जो’!
अगर हाल में बॉली़वुड से आ रही गपशप खबरों की मानें तो परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में लीड हीरोइन होंगी.
फिल्मी वेबसाइट Spotboye में छपी एक खबर के मुताबिक सलमान खान के एक करीबी ने बताया है कि ‘दबंग 3’ के प्रोड्यूसर और सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान यह मानते हैं कि ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में रज्जो का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा की जगह परिणीति चोपड़ा उनकी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ के लिए सही रहेगीं. और वो जल्द ही इसके लिए उनसे बात करेँगे.
पहले जो खबरें आई थी अगर उनकी बात करें तो सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रिश्तों में तल्खी सोनाक्षी सिन्हा के अरबाज खान प्रो़डक्शन की फिल्म ‘डौली की डोली’ को ना करने के बाद से शुरू हुई थी.
ऐसी खबरें भी हैं कि सलमान और सोनाक्षी को आखिरी बार नवम्बर 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में एक साथ देखा गया था. और उसके बाद से दोनों में कोई बातचीत नही है.
इसके साथ ही पहले भी एक सूत्रों से पता चला था कि सलमान खान अब सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम नहीं करना चाहते, इसलिए प्रोड्यूसर नई हीरोइन की तलाश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक को किसी को फाइनल नही किया गया है.
एक बड़ी बात यह भी है कि परिणीति और बॉलीवुड के ‘बजरंगी भाईजान’ को हाल ही में टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट ऑडस’ की पोस्ट लॉन्चिंग पर दिल्ली के रेस्टोरेंट में एकसाथ देखा गया था.