आठ दिनों में ‘सुल्तान’ ने की है 219 करोड़ की कमाई
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है. अब आठवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है. अब तक तो रिकॉर्डस टूट रहे थे लेकिन अब इस फिल्म इतिहास रच दिया है.
इस फिल्म ने आठ दिन में 219 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सलमान की इस फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़, दूसरे दिन 37.32 करोड़, तीसरे दिन 31.67 करोड़, चौथे दिन 36.62 करोड़, पांचवे दिन 38.21, छठे दिन 15.54 करोड़, सातवें दिन 12 करोड़ और आठवें दिन 10.82 करोड़ की कमाई की है.
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है. एबीपी न्यूज़ के मुताबिक ‘सुल्तान’ सलमान ख़ान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है. इसमें उनके अभिनय, उनकी ट्रेनिंग, उनके शानदार फाइट सीन्स में उनकी मेहनत साफ़ झलकती है. इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने साढ़े तीन स्टार दिए हैं.